रायपुर। इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. हालांकि शाह का यह दौरा आधिकारिक है, लेकिन बीजेपी संगठन ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा. गृहमंत्री बनने के बाद कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने तथा नागरिकता संशोधन कानून बनाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए अमित शाह का अभिनंदन करने की तैयारी की जा रही है.
शाह के दौरे की तैयारी के सिलसिले में बीजेपी की एक बैठक आज एकात्म परिसर में हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
एयरपोर्ट पर अमित शाह का भव्य स्वागत होगा
बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजधानी पहुँचने के बाद एयरपोर्ट पर ही भव्य स्वागत की योजना बनाई है. इस दौरान प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता, सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद होंगे. पारंपरिक अंदाज में अमित शाह का स्वागत किया जाएगा.
प्रदेश कार्यालय आने अमित शाह से मांगा समय
बीजेपी प्रदेश संगठन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से समय मांगा है. संगठन की ओर से भेजी गई जानकारी के मुताबिक 3 बजे से 5 बजे तक कार्यकर्ताओं को उद्बोधन देने के लिए अमित शाह से वक्त मांगा गया है. यह उद्बोधन कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रस्तावित है. हालांकि अब तक अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है.