दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दिनों राजधानी के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में चिंता और सतर्कता बढ़ गई है। सरकार की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल AQI में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। राजधानी के अधिकांश AQI मॉनिटरिंग सेंटरों ने रेड अलर्ट जारी कर नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के प्रति जागरूक किया है।
दिल्ली की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है और दिन-ब-दिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य के 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटरों में से 38 सेंटरों ने प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जहाँ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 500 के बीच दर्ज किया गया है। प्रदूषण की मोटी चादर ने पूरे शहर को ढक लिया है, जिससे राजधानी के वातावरण में सांस लेना कठिन हो गया है।
बवाना का AQI पहुंचा 444
दिल्ली में वायु प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों पर पड़ रहा है। समीर ऐप के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे बवाना का AQI सबसे ज्यादा 444 रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी का सबसे कम AQI लोधी रोड का 327 दर्ज किया गया।
बवाना सहित दिल्ली के 38 इलाकों में प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य प्रमुख इलाकों में अलीपुर का AQI 383, आनंद विहार 417, अशोक विहार 433, आया नगर 373 और बुराड़ी क्रॉसिंग 389 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों ने नागरिकों को मास्क पहनने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
खतरनाक कैटेगरी में दिल्ली का AQI
दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। राजधानी के प्रमुख इलाकों में दर्ज AQI इस प्रकार हैं:चांदनी चौक: 438, मथुरा रोड: 379, डॉ. करणी शूटिंग रेंज: 385, डीटीयू: 434, द्वारका सेक्टर: 385, IGI एयरपोर्ट: 341, IHBAS, दिलशाद गार्डन: 319, ITO: 381, जहांगीरपुरी: 442, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम: 379, मेजय ध्यानचंद स्टेडियम: 351, मंदिर मार्ग: 377, मुंडका: 406, नजफगढ़: 365, नरेला: 425, नेहरू नगर: 414, 300 से 500 के बीच का AQI खतरनाक कैटेगरी में आता है और इन इलाकों में नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने मास्क पहनने, बाहर कम निकलने और बच्चों व बुजुर्गों को घर के अंदर रखने की सलाह दी है।
तापमान में गिरावट जारी-खिलेगी धूप
उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवाएं 5 से 10 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी। शाम और रात में ठंड और बढ़ने की संभावना है। वहीं, बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 के तहत ऑड-ईवन फार्मूला लागू किया है, लेकिन मौजूदा हालात में यह राहत देने में असमर्थ नजर आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि नागरिकों को अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना चाहिए और घर के अंदर अधिक समय बिताना चाहिए।
जानें कैसा रहेगा वेदर
आज (बुधवार) दिल्ली में मध्यम कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुँच सकता है। आने वाले 2-3 दिन में मौसम में कोई खास बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। वहीं, एनसीआर में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नोएडा का ओवरऑल AQI 412, ग्रेटर नोएडा 450, गाजियाबाद 436 और गुरुग्राम 289 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

