लखनऊ. प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन रिश्वतखोरी के प्रकरण सामने आते रहते हैं. जिससे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) से सामने आया है. जहां खाद का डीलर बनाने के लिए रिश्वत खिलाई गई.

दरअसल, प्रदेश में खाद का डीलर बनाने और छूट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का खेल चल रहा है. इसी कड़ी में एक दुकानदार से खाद का डीलर बनाने के लिए 80 लाख की रिश्वत की मांग की गई. शिकायत हुई तो जांच की गई. जिसमें करीब 80 लाख रुपये की रिश्वतखोरी की बात सामने आई.
इसे भी पढ़ें : UP में तालाबों को भी निगल रहे भू-माफिया : राजस्व के अभिलेखों में दर्ज तालाब पर किया कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, आरोपियों को किसका संरक्षण?
किसी को ना दें पैसे
मामले में पोल खुलने के बाद कंपनी के मुख्य प्रबंधक विपणन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस उपायुक्त लखनऊ पूर्वी को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि यूरिया आवंटन के नाम पर किसी को पैसे न दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें