उदयपुर . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम की ओर से डूंगरपुर जिले के साबला में अजमेर डिस्कॉम सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार सावरिया को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ने बाद एसीबी उसकी सम्पत्ति खंगाल रही है. एक टीम जयपुर आवास पहुंची और तलाशी ली. जयपुर में उसके बैंक लॉकर होने का पता चला है. जिसकी जांच बाकी है. उधर, इससे पूर्व टीम की मंगलवार सुबह चार बजे तक साबला में कार्रवाई चली.
पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने बताया कि ट्रेप की कार्रवाई के बाद आरोपी के सभी ठिकानों पर छापे मारे गए. इस दौरान उसके जयपुर में मिले लॉकर की जांच के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, आरोपी के धरियावाद स्थित सरकारी क्वार्टर पर भी छानबीन की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को उदयपुर एसीबी न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया. गौरतलब है कि सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने एक ठेकेदार से पोल लगाने के बिल पास करने की एवज में 85 हजार रुपए की मांग की थी. ठेकेदार की शिकायत पर सोमवार को आरोपी सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था.