दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई जारी है। आज सूरजपुर के उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय में ACB अंबिकापुर की टीम ने छापा मारा और सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति करने सहकारिता निरीक्षक ने 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी से की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीबी की टीम ने टैक जाल बिछाया और रिश्वतरखोर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा। कार्यालय के बंद कमरे में ACB अंबिकापुर की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



