कुमार इंदर, जबलपुर। एक टीटीई को ट्रेन में यात्री को सीट उपलब्ध कराने के बदले पैसे मांगना महंगा पड़ गया। एक शख्स ने चुपके से रिश्वत लेते हुए उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। शख्स ने रेल एप में इसकी शिकायत की जिसके बाद भ्रष्ट अफसर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं आरोपी TTE के खिलाफ चार्ज शीट भी जारी की गई है।
CBI का छापा: मंदसौर तक पहुंची नर्सिंग घोटाले की जांच, बीते 20 घंटों से कॉलेज में कार्रवाई जारी…
दरअसल ट्रेन में सीट देने के बदले में एक टीसी का पैसा मांगने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद रेलवे ने आरोपी TTE को तत्काल निलंबित कर दिया है। कहा जा रहा है की नागेंद्र कुमार ने सीट एडजस्ट करने के बदले में 200 रुपए रिश्वत ली थी। जिसका यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेल मदद एप में शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर रेलवे ने टीटीई को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि नागेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मुंबई जा रही ट्रेन में तैनात था। तभी उसने ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार से सीट देने के बदले में 200 रुपए की मांग कर दी। परिवार ने टीसी के कहे अनुसार उसको 200 रुपए तो दे दिए, लेकिन TTE का पैसे लेते और बातचीत करते वीडियो बना लिया। परिवार के लोगों ने वीडियो को रेल मदद ऐप पर डाउनलोड करते हुए रेल प्रबंधन से शिकायत कर दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक