संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के घूसखोर कृषि उपसंचालक खेलावन डेहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घूसखोर कृषि उपसंचालक ने विभागीय काम करने के एवज कर्मचारी से रिश्वत मांगी थी। घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के प्रतिवेदन के आधार कमिश्नर राजीव शर्मा ने घूसखोर कृषि उपसंचालक खेलावन डेहरिया को निलंबित कर दिया है।

EXCLUSIVE: एमपी के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को मिलेगी सेवा वृद्धि!, शिवराज सरकार ने दिल्ली भेजी फाइल

दरअसल कुछ दिन पहले कृषि उपसंचालक खेलावन डेहरिया का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में इशारे-इशारे में कृषि उपसंचालक खेलावन डेहरिया घूस की डिमांड कर रहा था। कृषि उपसंचालक खेलावन डेहरिया कर्मचारी से ऑडियो में कह रहा है कि कोई भी काम यूं ही नहीं होता। उसके लिए कुछ दाम होता है। मोबाइल पर उपसचालक रामखेलावन के द्वारा उस कर्मचारी से रिश्वत मांगने की बातचीत को सुना जा सकता है इसके अलावा इनके द्वारा एसडीओ के हिस्से को भी डकारना चाहते हैं। कर्मचारी नेइसकी शिकायत कलेक्टर से भी की थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस ने बनाई लीड: 17 सदस्य में 9 पर कांग्रेस और 6 पर बीजेपी का कब्ज़ा, महिला को मिल सकती है कमान

शिकायतकर्ता रामगोपाल चतुर्वेदी ने बताया था कि उपसंचालक रामखेलावन देहरिया के द्वारा मेरे ऊपर पैसा मांगने का दबाव बनाया जा रहा है। उस संचालक के द्वारा कहा गया कि तुम निरीक्षक के साथ रहते हो इसलिए दुकानदारों से शिष्टाचार की फीस वसूल करो। इसके अलावा शासकीय रूप से जो पैसा कृषक हितेषी योजनाओं में कृषक संगोष्ठी जैसे कार्यों को करने के लिए दिया जाता है। उसमें भी उनके द्वारा 50% कमीशन की मांग की जाती है, और इस बात के कई बार मौखिक और मोबाइल के माध्यम से दबाव बनाया जाता है। जबकि वह बताया कि इस तरह के कार्यों के लिए वह जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है, बल्कि विभाग के निरीक्षक और एसएडीओ तैनात हैं। इसके अलावा कोरोना काल की बिलिंग में हिस्से से लेकर नये बजट में कमीशन और पिछला हिसाब चूकती करने को लेकर है साहब अपने हिस्से के साथ एसडीओ का हिस्सा भी डकारना चाहते है, और बिल बाउचर सीधे अपने पास मंगा रहे है।

पति की मौत के 30वें दिन पत्नी ने लगाई फांसीः पति की बिजली गिरने से हुई थी मौत, सदमे में कर ली आत्महत्या, बेटा-बेटी हुए अनाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus