अभय मिश्रा,मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज कलेक्टर के निज सहायक पर लगे 1.15 लाख की रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। शांतिपूर्ण धरने को बलपूर्वक समाप्त करने की प्रशासन की कोशिश ने स्थिति को और भड़का दिया है। आंदोलनकारी गिरफ्तारी का लिखित कारण मांगने पर अड़े रहे, जिसके आगे प्रशासन को पीछे हटना पड़ा।

महिला वार्डन से ₹1,12,000 की रिश्वत का आरोप

कलेक्टर संजय जैन के निज सहायक पंकज श्रीवास्तव पर महिला वार्डन से कथित रूप से ₹1,12,000 की रिश्वत मांगने के मामले को लेकर विवाद की स्थिति है। मऊगंज के अन्ना हजारे कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मुद्रिका प्रसाद विश्वामित्र और अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को आंदोलन शुरू हुआ। प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रस्तावित था, लेकिन इसके पहले ही एसडीएम राजेश मेहता के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने टेंट को जब्त कर पुलिस थाने भेज दिया और टेंट लगाने वालों को हिरासत में ले लिया।

‘MP में भले 10 नेता खड़े कर दो चलेगी दिग्विजय की’: दिल्ली में दिग्गी के प्रजेंटेशन पर BJP ने बोला सियासी हमला

प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा

इस कार्रवाई से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने खुले आसमान के नीचे धरना शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और पुलिस बल ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को जबरन हिरासत में लेने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी का लिखित कारण मांगा, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारी लिखित में कारण देने को तैयार नहीं हुआ। आंदोलनकारियों के अडिग रुख के सामने अंततः प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा।

‘इन मूर्खों की जमात से इंदौर को कब मुक्ति दिलाओगे’: सज्जन के बयान पर भड़की बीजेपी, MLA भगवानदास

निज सहायक पर कार्रवाई की मांग

इस बीच प्रदर्शनकारी मुद्रिका प्रसाद ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बलपूर्वक खत्म करने की कोशिश की गई, तो आंदोलन और उग्र होगा। प्रदर्शनकारी अर्धनग्न आंदोलन और जल-त्याग जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शाम तक प्रदर्शनकारी कलेक्टर के निज सहायक पर निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग पर डटे हुए हैं। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H