मनोज उपाध्याय, मुरैना। पूरे प्रदेश में कहीं पर भी जमीन, दुकान, मकान की खरीदी पर सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना पड़ता है। रजिस्ट्री ऑफिस में कई तरह के टैक्स और स्टाम्प ड्यूटी (Stamp duty) के बाद ही लोगों के मकान, दुकान, कृषि भूमि (Agriculture land) और जमीन की रजिस्ट्री होती है, लेकिन जिले के रजिस्ट्री ऑफिस (registry Office) में अधिकारियों का अलग से टैक्स (Tax) का नियम चलाने का मामला सामने आया है। यहां अधिकारी रजिस्ट्री के एवज में आम जनता से अलग से रुपए मांगते हैं। ऐसा ही रिश्वत (Bribe) मांगने और लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हुआ है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार जोरा तहसील के एक युवक जमीन की रजिस्ट्री कराने मुरैना (Morena) आया तो रजिस्ट्री ऑफिस में एक हजार रु की नियम अनुसार रसीद कटाई, लेकिन बाबू ने 2 हजार रु ले लिए और उसकी रसीद भी नहीं दी। जब रजिस्ट्री कराने की बारी आई तो उसने रजिस्ट्री कराने के एवज में और 5 हजार रुपए अलग से मांग की गई। इस पर युवक ने कहा कि कुछ रुपए कम कर लो तो सरकारी बाबूओं ने इशारे में कहा अभी बैठ जाओ बाद में बात करूंगा।
बाद में कहा कि रुपए का बंटवारा होता है हमें अपने बड़े साहब को भी देना पड़ता है जिस कारण रुपए कम नहीं होंगे। युवक से पूरा पैसा लेने के बाद काम किया गया। अब देखने वाली बात यह है मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। या हर बार की तरह मामले में खानापूर्ति कर दी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक