निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश में सरकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिले की बरघाट तहसील में एक पटवारी को घूस लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने बरघाट तहसील कार्यालय परिसर में एक पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
बता दें कि आज ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को भी 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने प्रार्थी नीलेश हरिनखेड़े की शिकायत पर तहसील कार्यालय बरघाट जिला सिवनी में पदस्थ पटवारी बलराम गजभिये को सात हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है।
आवेदक की जमीन की रजिस्ट्री करवाने और ऋृण पुस्तिका बनवाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक नरेश बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, पंकज तिवारी, शरद पांडेय, सागर सोनकर एवं आरक्षक जीत सिंह कार्रवाई में शामिल थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक