देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (आरआई ) करण लोधी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। आरआई द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच एवं घूस लेने की पुष्टि के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि भोजपुर के सुल्तानपुर तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक कारण सिंह लोधी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला रायसेन कलेक्टर के संज्ञान में पहुंचा था। कलेक्टर के निर्देश पर गौहरगंज एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गौहरगंज एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक करण सिंह लोधी को निलंबित कर दिया है। राजस्व निरीक्षक करण सिंह लोधी वायरल वीडियो में पैसे लेते हुए अपने टेबल की दराज में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि राजस्व कार्य के लिए राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत ली थी।

बाप रेः चुनाव आचार संहिता के दौरान MP में दो लाख 73 हजार 432 लाइसेंसी शस्त्र जमा हुए,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H