यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। जिले के सनावद में इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने सब रजिस्टार मणिशंकर वर्मा को 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। रजिस्ट्रार ऑफिस में ही इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई को अन्जाम दिया।

फरियादी आकाश बिर्ला ने एक प्लाट खरीदा था। 23 अगस्त को रजिस्ट्री हो गई थी लेकिन सब रजिस्टार रजिस्ट्री नहीं दे रहा था। रजिस्ट्री देने के बदले दो हजार रुपए मांग रहा था। बाद में 15 सौ रुपए देने पर रजिस्ट्री देना फोटो कॉपी संचालक के माध्यम से तय हुआ था।

इसे भी पढ़ेः दबंग विधायक रामबाई ने पहले रिश्वत लेने के सिखाए गुर, बवाल बढ़ा तो बोली- देश में ऐसा कौन सा अधिकारी है जो घूस नहीं लेता

पूरे मामले की फरियादी आकाश ने इन्दौर लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। गुरुवार को इंदौर लोकायुक्त डीएसपी राजकुमार सराफ की अगुवाई में पहुंची टीम ने की रंगे हाथ सब रजिस्टार मणिशंकर वर्मा को उनके कार्यालय में 1500 की रिश्वत लेते पकड़ा। बाद में आरोपी सब रजिस्टार को लोकायुक्त टीम सनावद थाने लेकर पहुंची।

शिकायत के बाद कार्रवाई की गई 
लोकायुक्त टीआई विजय चौधरी ने मीडिया को बताया की इन्दौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। आरोपी फरियादी को रजिस्ट्री नहीं देकर लंबे समय से परेशान कर रहा था। फरियादी की शिकायत और आडियो में रिश्वत मांगने के प्रमाण के बाद आज ट्रेप कार्यवाही सम्पन्न की गई। आरोपी सब रजिस्टार को 500 रुपए के तीन नोट के साथ पकड़ा। लोकयुक्त भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!