मनोज उपाध्याय, मुरैना। ईंट भट्टा संचालक द्वारा काम करवा कर मजदूरी का भुगतान नहीं किया। मजदूरी का भुगतान करवाने की मांग लेकर उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने कलेक्टोरेट में विरोध प्रदर्शन किया। उप्र के झांसी व महोवा के 12 से 15 मजदूर अपने परिवार के साथ सुबह से ही कलेक्टोरेट के बाहर बैठ रहे।
मजदूर हरनारायण, प्रेमनारायण, धन्नी, सुरेश, दिलीप, पर्वत, रामशंकर, हरगोविंद, मोहन, राजकुमार, गणेश, दीपचंद आदि ने बताया, कि वह चैना गांव के पास बापू ईंट भट्टा पर काम करते थे। 16 मजदूर परिवारों ने ईंट बनाने का काम किया, जिसके बदले में 15 लाख 456 रुपये हुए की मजदूरी बनी थी। इस मजदूरी में से चार बार में 11 लाख 30 हजार 900 रुपये का भुगतान मुनीम सत्यप्रकाश शर्मा निवासी हड़बांसी ने कर दिया, लेकिन बाकी के 3 लाख 69 हजार 656 रुपये का भुगतान नहीं किया। मजदूरों ने बताया, कि बारिश के सीजन से पहले वह काम बंद कर अपने-अपने गांव लौट रहे थे।
Read more- घोर कलयुगः सिर्फ इस बात के लिए दो बेटों ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर
तब भट्टा संचालक रवि शर्मा निवासी हड़बांसी रिषि शर्मा निवासी कुम्हेरी, धर्मवीर त्यागी निवासी जौरा ने कहा था, कि वह 3 लाख 69 हजार 656 रुपये मजदूर राजेश कुशवाह के बैंक खाते में जमा कर देंगे। मजदूरों ने बताया, कि आज तक यह रुपये नहीं दिए। दीपावली से पहले कुछ मजदूर पैसा मांगने आए तो ईंट भट्टा मालिकों ने मारपीट की और धमकाकर भगा दिया। मजदूरों का कहना था कि इसके पहले भी कई बार एडीएम से मिल चुके हैं। उन्होंने पैसा दिलाने का भरोसा दिलाया मगर आज तक मजदूरी हमें नहीं मिली है। आज फिर आने कहा गया था इसलिए सारे मजदूर मऊरानीपुर से यहां आए हैं।
Read more- लाडली बहना योजना: कांग्रेस बोली- बहनों को अपात्र कर बाहर करने की सरकार की साजिश, आदेश करें रद्द
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक