रायपुर. राजधानी में पहली बार अनोखा और अनूठा ब्रायडल वैडिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के साथ मिलकर मीनाक्षी सेलून एण्ड एकेडमी की ओर से होटल शेमरॉक ग्रीन्स में 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से इस निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

मीनाक्षी सेलून एण्ड एकेडमी की डायरेक्टर मीनाक्षी टुटेजा ने बताया कि आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि शादी के बंधन में बंधने जा रही युवतियों के लिए शहर में पहली बार बिना किसी शुल्क के वो तमाम टिप्स दिए जाएंगे दी जाएगी जो एक नई जोड़ी के लिए जरूरी होता है. इसमें कैसे व्यवहार हो, बॉडी लैंगवेज कैसी हो, उसकी जानकारी दी जाएगी. आयोजन में ब्राइडल शो अनोखा आयोजन होगा.

उन्होंने कहा कि जो इस फिल्ड में आ रहे नए या पुराने सभी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. वो मॉडल को रेडी करेंगे, हेयर डू करेंगे, ड्रेपिंग करेंगे, कम्पलिट ब्राइडल लुकमन करेंगे. ब्राइडल कोई भी हो सकती है. इसमें मारवाड़ी, सिंधी, गुजराती, कश्मीरी या कोई भी कॉस्ट को रेडी कर सकते हैं. इसके अलावा पांच सेशल में 15-15 मिनट के एक्सपर्ट टिप देंगे, साथ ही रैम्प भी होगा. यह पूरी तरह से मुफ्त होगा. यह मीनाक्षी सेलून के किसी भी ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मीनाक्षी टुटेजा ने इसे प्रतिभाओं के लिए अच्छा अवसर बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की है.

वर्कशॉप में मेकअप और ग्रुमिंग एक्सपर्ट मीनाक्षी टुटेजा, फैशन डिजाइनर तनीशा डागा, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट एक्सपर्ट सैय्यद फाजिल, फिटनेस टिप्स एनीटाइम फिटनेस जिम के एक्सपर्ट, सोशल मीडिया हैंडलिंग टिप्स आईएएनटी कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से और श्री नारायणा हास्पिटल के अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिया जाएगा. आयोजन में एमएस साड़ी का विशेष सहयोग रहेगा.

वर्कशॉप के दौरान मिसेस एशिया इंटरनेशनल की विजेता, सोनिया स्वर्णकार अपने अनुभव साझा करेगी. इस कार्यक्रम में पंजीयन करने के लिए- 9109121406 मो. नंबर पर संपर्क करें.