हरदोई. जिले में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां दो भाईयों की की शादी दलाल के माध्यम से तय हुई. इसके लिए दोनों ने दलाल को 80 हजार रुपए भी दिए थे. वहीं, असल समस्या तो तब सामने आई जब शादी के बाद दोनों नई नवेली दुल्हनें पूरे परिवार को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला कर गहने और नगदी लेकर फरार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मामला टड़ियावां थाना के भडायल गांव का है. इसके बाद जब परिजन होश में आए तो दोनों दुल्हनों की तलाश करने लगे, न मिलने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी. शादी के लिए दलाल दोनों लड़कियों को लेकर लड़कों के गांव पहुंचा, जहां दलाल ने अपने हिस्से का पैसा लेने के बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी. मंदिर में शादी करके घर आई दोनों महिलाओं ने खीर बनाकर उसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाया और पति के साथ पूरे परिवार को खिला दिया.
इसके बाद जब परिवार में सभी बेहोश हो गए तो दोनों लड़की घर में रखे नगदी और गहने लेकर फरार हो गईं. सुहागरात से पहले दलाल और दुल्हन से लुटे दूल्हे के परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें टड़ियावां थाने के भड़ायल गांव के रहने वाले नरेश के दो पुत्र हैं प्रदीप कुमार (30) और कुलदीप (27) हैं. जबकि, नरेश की पत्नी को आंख से दिखाई नहीं देता.
यह भी पढ़ें: कानपुर में अपहरणकर्ताओं ने मजदूर को अगवाकर वसूली तीन लाख की फिरौती, एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दोनों बेटों की शादी न हो पाने से पूरा परिवार परेशान था. पहला बेटा प्रदीप दिल्ली में एक ताला बनाने वाली फैक्ट्री में कार्य करता है, जबकि दूसरा गांव में ही रहता है. प्रदीप दिल्ली में इकबाल नाम के एक व्यक्ति के सम्पर्क में आया. उसने प्रदीप और उसके भाई की शादी की बात कही. प्रदीप की बात इकबाल से मोबाइल पर हुई थी. इकबाल ने उससे शादी करने के बदले 90 हजार की मांग की थी. इसपर बात नहीं बन पाई.