कपिल मिश्रा,शिवपुरी/वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दुल्हन के जेवरों से भरा बैग पुलिस ने बरामद कर लिया है. शादी समारोह के दौरान चोरों ने दुल्हन के जेवरों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया था. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने 20 लाख 60 हजार के सोने और चांदी से भरे बैग को राजगढ़ जिले से बरामद किया है. इधर सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक में ज्वेलर्स की दुकान में दो महिलाओ ने 25 लाख के जेवरात पार कर दिए हैं. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

MP पंचायत चुनाव पर एक और बड़ा ऐलान: निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को मिलेंगे 5 से लेकर 15 लाख तक पुरस्कार, जानिए पूरी डिटेल

दरअसल दिनारा थाना क्षेत्र के गणेश वाटिका में बीते 19 मई की रात आयोजित एक शादी समारोह में दो चोरों ने दुल्हन के जेवर से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद दोनों चोर एक कार में बैठकर फरार हो गए थे. दुल्हन के जेबरों से भरे बैग की चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. चोरी की वारदात की शिकायत 22 मई को गिरवर सिंह पुत्र शोभाराम यादव निवासी देवपुरा हंसारी थाना प्रेमनगर जिला झांसी के द्वारा दिनारा थाने में पहुँचकर दर्ज कराई थी.

शिकायत के बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जहां दबिश देकर पुलिस ने दुल्हन के जेवरों के बंटवारे करते समय छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने चोरी किए गए दुल्हन के पूरे सोने चांदी के जेवरों को बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए.

20 हजार की रिश्वत में रंगे डिप्टी रेंजर के हाथ, दो बीट गार्ड भी गिरफ्तार, बिना लाइसेंसी दो पिस्टल जब्त

इधर सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक में ज्वेलर्स की दुकान में दो महिलाओ ने 25 लाख के जेवरात पार कर दिए हैं. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकान संचालक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है. महिला चोर की तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus