मनोज यादव, कोरबा। शादी से सप्ताह भर पूर्व ही एक 19 वर्षीय युवती ने कीटनाशक के सेवन कर अपनी जान दे दी. युवती के इस कदम के परिजन भी हतप्रभ हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि शादी को लेकर युवती की सहमति है

मामला बालको थाना के ग्राम कोई का है, और मृतका का नाम जमुना बाई है, जिसका विवाह ग्राम गेरवानी में उसका विवाह तय हुआ था. घर में शादी की तैयारी चल शुरू हो गई थी, इस बीच युवती ने शनिवार की सुबह उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. उल्टी होने के परिजन उसे लेकर करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. मामले की गंभीरता को देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवती को जब तक अस्पताल में उपचार मिलता उससे पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.

 

पहले शादी की चर्चा और फिर शादी को लेकर की जा रही तैयारी के बीच युवती ने किसी तरह की अपनी कोई राय जाहिर नहीं की थी. ऐसे में उसके अचानक आत्मघाती कदम से उन्हें हतप्रभ कर दिया है. वहीं पुलिस ने पंचनामा के बाद मृत युवती के परिजन पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं.