मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद स्थित अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने शादी के छह दिन बाद बच्ची को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद युवती बच्ची को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। वहीं, प्रेमी ने उसे रखने से इनकार किया तो उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दे दी। तब प्रेमी उससे निकाह करने को तैयार हो गया है।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: बसपा नेता के घर शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, आग में लाखों का सामान स्वाहा

बता दें कि युवती की शादी एक सप्ताह पहले मुगलपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। युवती के मां बाप गरीब हैं। शादी समारोह में कुछ ही लोग बुलाए गए थे। शनिवार को चौथी के बाद उन्होंने लड़की को फिर से दूल्हे के साथ विदा कर दिया था। रविवार को विवाहिता ने ससुराल में बेटी को जन्म दे दिया। तब पति और ससुरालियों ने फोन पर युवती के मां बाप को घर बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर कहासुनी हुई।

पति ने दिया तलाक

गौरतलब है कि पति ने आरोप लगाया कि उसे धोखा देकर निकाह करा दिया है। इसके बाद युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। उसने ही उसके साथ संबंध बनाए थे। इसके बाद पति ने युवती को तीन तलाक देकर संबंध खत्म कर लिए। इसके बाद युवती अपनी बच्ची को लेकर मां-बाप के साथ अगवानपुर पहुंच गई।

कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद वह बच्ची को लेकर अपने प्रेमी के घर बैठ गई। प्रेमी और उसके परिवार के लोगों ने युवती को बाहर निकालने का प्रयास किया। प्रेमी निकाह करने से इनकार करने लगा। तब युवती की मां ने अगवानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत बैठी। जिसमें तय हुआ कि प्रेमी युवती से निकाह करेगा।