Mainpuri Crime News: साहब! मेरी बीवी दिलवा दो. सुहागरात (Firstnight of marriage) के दूसरे दिन भाग गई थी। मैं उसे लेने के लिए ससुराल भी गया था, लेकिन उसके भाई ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे भगा दिया और मुझे खूब बेइज्जत किया …. ये फरियाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी में एक युवक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मदद की गुहार लगाते हुए की। जिला विधिक सेवा अधिकारियों ने पीड़ित पति की बात को समझते हुए दुल्हन (bride) को 29 जुलाई को सुनवाई के लिए बुलाया है। पूरा मामला यूपी (UP) के मैनपुरी के करहल के नगला विजई बमटापुर इलाके का है।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

जानकारी के मुताबिक, यहां रहने गुरमीत कुमार की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 15 दिसंबर 2023 को नुमाइश पंडाल में दीपांशी निवासी नगला बेटा थाना कुर्रा के साथ हुई थी। तब वो मायके में ही रह रही थी। इसके बाद सामाजिक रूप से 19 फरवरी 2024 को दोनों ने गांव में शादी कर ली। 20 फरवरी को गुरमीत अपनी नई नवेली दुल्हनिया को घर ले आया।

Chandipura Virus: 44 बच्चों की मौत, चांदीपुरा वायरस के कहर से कांपा देश का ये राज्य, 3 राज्यों में फैला इसका कहर

हालांकि सुहागरात के दो दिन बाद 22 फरवरी को दीपांशी मायके चली गई। पहले तो गुरमीत को लगा कि दीपांशी वापस आ जाएगी। जब वो वापस नहीं लौटी तो दूल्हे ने उसे बुलाना चाहा। दुल्हन कहा कि वो अब वापस नहीं आना चाहती। दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर दंग रह गया। वो उसे वापस लाने के लिए ससुराल पहुंचा। पता चला कि दीपांशी तो अब किसी और गांव में रहती है। फिर वो दीपांशी के पास सलारपुर पहुंचा। आरोप है कि दीपांशी ने उसे खूब बेइज्जत किया।

Jawaharlal Nehru के नाम पर लोकसभा में जमकर बवालः बच्चों की तरह उलझे पक्ष और विपक्ष के माननीय, राजनाथ सिंह भी गुस्से से हो गए लाल, देखें VIDEO

यही नहीं, दीपांशी के भाई ने गुरमीत के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। परेशान होकर गुरमीत वापस घर लौट आया। फिर बाद में उसने कुछ महीनों बाद इसकी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जाकर कर दी। पति की शिकायत पर प्राधिकरण के सचिव द्वारा पत्नी को नोटिस जारी करके 29 जुलाई की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय कर दी है।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H