Bride Ran Away with Her Lover: बिहार के जमुई जिले में एक फिल्मी अंदाज की सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल शादी के महज कुछ दिनों बाद ही झाझा प्रखंड के मछली पट्टी चौक पर एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना तब हुई जब बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से आई बारात के साथ विवाह संपन्न होने के बाद, विदाई के पांच दिन बाद दुल्हन को ससुराल ले जाया जा रहा था.

पानी लेने उतरा था दूल्हा

दरअसल ससुराल जाते समय झाझा बाजार पहुंचने पर दुल्हन ने प्यास लगने की बात कही. इस दौरान जब दूल्हा पानी लेने कार से उतरा, तभी दुल्हन ने वहां मौजूद अपने पुराने प्रेमी राजू कुमार को देखा और उसके साथ फरार हो गई. पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन की खबर देखते ही देखते इलाके में चर्चा का विषय बन गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई.

दुल्हन की सहेली ने निभाई अहम भूमिका

दुल्हन के पिता ने इस संबंध में झाझा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें राजू कुमार के साथ-साथ टुनटुन दास, लखन दास, सुनीता देवी और कारी देवी पर साजिश और अपहरण में सहयोग का आरोप लगाया गया है. पुलिस जांच में पता चला कि दुल्हन और राजू पहले से संपर्क में थे और भागने की योजना पहले से बनाई गई थी, जिसमें दुल्हन की सहेली की भी अहम भूमिका थी.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि, दुल्हन बालिग है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार दुल्हन की तलाश जारी है. यह घटना अब जमुई जिले में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है खान सर की दुल्हन? छात्रों को दिखाई तस्वीर! कहा- मम्मी और दोनों भाईयों ने मिलकर करा दी शादी