झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में दुल्हन को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां बारात आने के चंद घंटे पहले दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. उस दौरान एक युवक ब्यूटी पार्लर ने घुसकर दुल्हन को गोली मार कर फरार हो गया. जिसका वीडियो ब्यूटी पार्लर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

जिम ट्रेनर की बॉडी देखकर की थी शादी, 14 महीने बाद पत्नी ने जिम ट्रेनर से मांगा तलाक, वजह चौंका देगी

दरअसल, पूरा मामला झांसी का है. यहां एक युवक ने युवती को फिल्मी स्टाइल में गोली मार कर हत्या कर दी है. युवती मध्यप्रदेश के दतिया की रहने वाली है. जिसकी शादी झांसी के युवक से तय हुई थी. झांसी के एक निजी हॉल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. लोगों का आना जाना जारी था. शादी के कुछ घंटे पहले युवती तैयार होने के लिए नजदीक के ब्यूटी पार्लर गई थी. उस दौरान युवती के साथ उसकी बहन और अन्य सहेलियां मौजूद थी. एक युवक वहां मुंह में रूमाल बांधकर आया.

युवती को बाहर आने के लिए कहा लेकिन युवती ने बाहर आने से साफ मना कर दिया. फिर युवक गुस्से में पार्लर के अंदर घुसा और गोली मार युवती की हत्या कर दी. गोली की आवाज से वहां चीख पुकार मची. युवती को खून से लथपथ देख परिजनों ने उसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचें. जहां युवती उसकी मौत हो गई थी.

घरवालों ने युवती की कर दी जबरदस्ती शादी, विवाह के दो महीने बाद नई नवेली दुल्हन के दिल में उमड़ा पुराना प्यार, रात में प्रेमी को बुलाया और फिर किया ये कांड…

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक दुल्हन का आशिक था. दोनों प्रेम संबंध में थे. लेकिन युवती की शादी कहीं औऱ तय होने की वजह से युवक उसे काफी नाराज था. जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक