सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले के एक गांव में घर पर द्वाराचार की तैयारी चल रही थी. लेकिन चाचा की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदली गई. मृतक चाचा ससुराल से पत्नी को बाइक पर बैठाकर चंदौली से घर आ रहा था. इसी बीच ट्रक का अगला टायर फटने से हादसा हो गया. जिसकी चपेट में चाचा भी आ गया. टायर फटने से टायर का छल्ला दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार चाचा के गर्दन पर जा लगा. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं दुल्हन की चाची गंभीर रूप से घायल हो गई है.

अदलहाट थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मार्ग के फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास बुधवार देर शाम भतीजी के शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी तेज रफ्तार ट्रक के टायर फटने से उसके छल्ले के चपेट में आ गए. बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़भूईली गांव के रहने वाले परमेश्वर सिंह के परिवार में उनकी भतीजी की शादी की घुमधाम से तैयारी चल रही थी. परमेश्वर की पत्नी आरती देवी अपने मायके गई हुई थी, उन्हें लेने दोपहर बाद अपने बाइक से ससुराल चंदौली जनपद स्थित पड़ाव के डोमरी गांव परमेश्वर लेने गए थे. शाम को वे उन्हें लेकर घर आ रहे थे. इसी बीच फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक का अगला चक्का अचानक फट गया और ये हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

मृतक के दो बेटे और एक बेटी

हादसे में घायल पत्नी आरती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही पूरा गांव गमगीन हो गया है. मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था. मृतक को दो बेटे और एक बेटी हैं. इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक के चक्का फटने से उसमें निकले छल्ले से वाहन चालक की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.