Prayagraj News. प्रयागराज के यमुनापार इलाके के तमसा नदी पर 63 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल में दरार आ गई है. इस नवनिर्मित पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किया था. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रयागराज में मुख्यमंत्री द्वारा उद्धाटित पुल का 10 घंटे में ही दरक जाना एक गंभीर विषय है, जबकि कुंभ मेले का समय पास आता जा रहा है. भ्रष्टाचार के कमजोर स्तंभों पर मजबूत पुल कैसे बन सकते हैं? गुजरात में भी ऐसा ही हुआ था. जन-जीवन की सुरक्षा के लिए आग्रह है, ‘गुजरात का विकास मॉडल’ यहां न लगाया जाए.

इसे भी पढ़ें – व्यापारी के बेटे की हत्या पर अखिलेश यादव बोले- समुदाय विशेष से जोड़कर फिरौती मांगना पुलिस का ध्यान भटकाने की साजिश, हो सख्त कार्रवाई

बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर तहसील बारा, मेजा और कोरांव तहसील को मध्य प्रदेश से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण कराया गया था. सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था. पुल चालू होने के 10 घंटे के भीतर ही इसमें गड़ब़़ी आ गई. पुल के बीच दरार पैदा होने की शिकायत पर फिलहाल इस पर आवागमन को रोक दिया गया है. इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक