Bridge collapsed in Jharkhand: बिहार (Bihar) में पुलों के लगातार धराशायी होने के मामलों के बीच अब झारखंड (Jharkhand) में निर्माणाधीन पुल के जमींदोज होने का मामला सामने आया है। 5.5 करोड़ की लागत से गिरिडीह (Giridih) के अरगा नदी पर बन रहा पुल का पिलर धंस गया, जिससे पुल धराशायी हो गया। वहीं दूसरा पिलर भी टेढ़ा हो गया। पुल को बनाने का ठेका ओम नमः शिवाय नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में बनाया जा रहा था, जो मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। दरअसल शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था। नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का का पिलर धंस गया, जिससे गार्डर टूट कर गिर गया. वहीं एक अन्य पिलर भी टेढ़ा हो गया।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान रात करीब आठ बजे एक पाया टेढ़ा हो गया। इसके बाद तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गार्डर टूट कर नदी में गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बुरी तरह डर गए।

ये है ‘जंगल का गुंडा’: शेर-बाघ भी इसके सामने भरते है पानी, किंग कोबरा का पल भर में कर देता है काम तमाम, इसके नाम पर दर्ज है गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड – Honey badger

तीन साल में पूरा किया जाना था पुल का काम

ग्रामीणों के अनुसार तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पुल का पाया टेढ़ा हो गया। इस बीच तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गर्डर टूट कर नदी में गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी सहम गए।बता दें कि पथ निर्माण विभाग और पथ प्रमंडल गिरिडीह की ओर से इस पुल का निर्माण साढ़े पांच करोड़ की लागत से कराया जा रहा था। पुल निर्माण का जिम्मा ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को दिया गया है।

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा का जिक्र करते हुए CJI चंद्रचूड़ के सामने ये क्या बोल गईं ममता बनर्जी? – Mamata Banerjee

बिहार में 11 दिनों में गिरे पांच पुल

बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में बीते 11 दिनों के अंदर पांच पुल जल समाधि ले चुके हैं। 18 जून को अररिया में 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी के ऊपर बना रहा पुल ध्वस्त हो गया था। इसके बाद 22 जून को सिवान में गंडक नदी पर बना पुल गिर गया। बताया जाता है कि यह पुल तकरीबन 40-45 साल पुराना था।

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H