Bridge collapsed in Jharkhand: बिहार (Bihar) में पुलों के लगातार धराशायी होने के मामलों के बीच अब झारखंड (Jharkhand) में निर्माणाधीन पुल के जमींदोज होने का मामला सामने आया है। 5.5 करोड़ की लागत से गिरिडीह (Giridih) के अरगा नदी पर बन रहा पुल का पिलर धंस गया, जिससे पुल धराशायी हो गया। वहीं दूसरा पिलर भी टेढ़ा हो गया। पुल को बनाने का ठेका ओम नमः शिवाय नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था।
पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में बनाया जा रहा था, जो मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। दरअसल शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था। नदी की तेज बहाव में निर्माणधीन पुल का का पिलर धंस गया, जिससे गार्डर टूट कर गिर गया. वहीं एक अन्य पिलर भी टेढ़ा हो गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के दौरान रात करीब आठ बजे एक पाया टेढ़ा हो गया। इसके बाद तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गार्डर टूट कर नदी में गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बुरी तरह डर गए।
तीन साल में पूरा किया जाना था पुल का काम
ग्रामीणों के अनुसार तेज बारिश के दौरान रात तकरीबन आठ बजे पुल का पाया टेढ़ा हो गया। इस बीच तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गर्डर टूट कर नदी में गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी सहम गए।बता दें कि पथ निर्माण विभाग और पथ प्रमंडल गिरिडीह की ओर से इस पुल का निर्माण साढ़े पांच करोड़ की लागत से कराया जा रहा था। पुल निर्माण का जिम्मा ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को दिया गया है।
बिहार में 11 दिनों में गिरे पांच पुल
बता दें कि झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में बीते 11 दिनों के अंदर पांच पुल जल समाधि ले चुके हैं। 18 जून को अररिया में 12 करोड़ की लागत से बकरा नदी के ऊपर बना रहा पुल ध्वस्त हो गया था। इसके बाद 22 जून को सिवान में गंडक नदी पर बना पुल गिर गया। बताया जाता है कि यह पुल तकरीबन 40-45 साल पुराना था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक