कुछ ही दिन में दिपावली आने वाली है. Diwali की सफाई घरों पर शुरू हो गई है. किसी के घर पोताई का काम चल रहा है, तो कहीं पुराने Furniture की सफाई का काम किया जा रहा है. फर्नीचर की बात करें तो लोहे की अलमारी को साफ करना घर के बड़े कामों में से एक है. कई बार इसमें ऐसे ऐसे धब्बे आ जाते हैं, जो देखने में बहुत ही बुरे लगते हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं तो अपके घर की फर्नीचर की सफाई में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें – Benefits Of Curd : इस समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है दही, जानें क्या है Curd खाने के फायदे …

ऐसे चमकाएं लाएं लोहे की अलमारी

अगर आपकी लोहे की अलमारी गंदी हो गई, उसे साफ करना है तो आप किसी बर्तन में एक रगड़ने वाला स्क्रबर ले लें. उस स्क्रबर को गीला कर लें. अब उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर और थोड़ा सा टूथपेस्ट डाले. अब स्क्रबर को हाथ में लेकर धीरे-धीरे अलमारी पर रगड़े. इस ट्रिक में पानी का इस्तेमाल भी नहीं होगा और अलमारी साफ भी हो जाएगी. इसके बाद सूखा कपड़ा लेकर अलमारी को साफ कर लें अपकी अलमारी बिल्कुल नए जैसे चमक जाएगी.

इसे भी पढ़ें – स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत का भी ‘मास्टर’ है करी पत्ता, गर्भवती महिलाओं के लिए है काफी फायदेमंद …

लकड़ी की अलमारी को ऐसे करें साफ

अगर आप लकड़ी की अलमारी को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक होममेड लिक्विड तैयार करें. इस लिक्विड को बनाने के लिए आप एक बाउल लें और इसमे उसमें एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 3 बड़े चम्म्च सफेद सिरका डालें. अब एक छोटा चम्मच डिश वॉश लिक्विड मिलाकर इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी मिलाकर स्क्रबर से धीरे धीरे अलमारी की सफाई करें.