नई दिल्ली: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और 15 जून को चार्जशीट दायर करेगी. दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. पहलवानों ने अपने एफआईआर में आरोप लगाया है किइंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट के दौरान उनका शोषण किया गया था.
दिल्ली पुलिस ने विदेशों के कुश्ती फेडरेशन को नोटिस भेजकर टूर्नामेंट के फोटो, वीडियो, टूर्नामेंट स्थलों और एथलीटों के ठहरने के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जैसी चीजें मांगी हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस को ये डीटेल्स 15 जून से पहले नहीं मिल पाएगा, जबकि 15 जून तक पुलिस को चार्जशीट फाइल करनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस विदेशों से मिली जानकारी के आधार पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
पलवानों से भूषण के खिलाफ मांगे गए सबूत
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से आरोपों का समर्थन करते हुए फोटो, ऑडियो और वीडियो जैसे सबूत की मांग की है. इन महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी सांस को जांचने के नाम पर उनके ब्रेस्ट और पेट को छुआ था.
4 जुलाई को होंगे रेसलिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव
भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 4 जुलाई को होगा. डब्ल्यूएफआई ने सोमवार को चुनाव की तारीख का ऐलान किया. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव इसलिए नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि वह लगातार तीन पर फेडरेशन के प्रमुख रह चुके हैं.