
Brij Bhushan Singh on statement of Sambhal CO. होली (holi) और जुमे की नमाज (Friday prayers) को लेकर देश में चल रही चर्चा पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने संबल सीओ अनुज चौधरी के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बात शुरू हुई औरंगजेब से, इसी बीच सीओ का बयान आया, लेकिन उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. उसका अलग अर्थ निकाला गया.

सांसद ने कहा कि संभल सीओ ने सिर्फ इतना कहा था कि जिसे रंग से दिक्कत है वो रास्ता बदल ले, वहां से ना जाए. इसमें ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा तो हिंदू धर्म के देवी देवताओं को गाली दी जाती है. अगर किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचती है तो उसके बयान से समाज में नफरत या सौहार्द बिगड़ने का काम करता है, तो सरकार को सबसे पहले उनके पूरे करियर को लिख देना चाहिए कि इनको सरकारी सुरक्षा न दी जाए. तमाम लोग सिर्फ सरकारी सुरक्षा के लिए इस तरीके के बयान देते हैं.
इसे भी पढ़ें : संभल CO के समर्थन में संत समाज : बोले- सपा सरकार में नमाज के वक्त मंदिरों के घंटे बंद कर दिए जाते थे, सांसद वीरेंद्र ने कहा- सीओ को इसी तरह का बयान देने भेजा है
जुमा साल में 52 बार आता है- सीओ
बता दें कि कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें