रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ने नगरी निकाय चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. चुनाव संचालन समिति में संयोजक का दायित्व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल को दिया गया है. वहीं रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नेताओं सांसद सुनील सोनी ,पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू को इस चुनाव संचालन समिति में सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही रायपुर जिला के सभी 16 मंडलों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
भाजपा नगरीय निकाय चुनाव रायपुर मीडिया संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि समिति बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में समन्वय के साथ भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने रणनीति व कार्ययोजना तैयार करेंगे. सूची में नगरीय निकाय रायपुर चुनाव संचालन समिति संयोजक बृजमोहन अग्रवाल के अलावा सदस्य-सुनील सोनी, राजेश मूणत, श्रीचंद सुदरानी , देवजी भाई पटेल , नंद कुमार साहू , सच्चिदानंद उपासने, मोतीलाल साहू , राजीव कुमार अग्रवाल , छगनलाल मुंदडा , संजय श्रीवास्तव, अबिका यदु , मोहन चैपड़ा, केदारनाथ गुप्ता, लोकेश कावडीया, गोवर्धन खंडेलवाल, दिलीप सिंह होरा, मोहन एन्टी, डॉ. सलीम राज,डॉ. सुखनंदन सोनकर, दीनानाथ शर्मा, रमेश सिंह ठाकुर, अंजय शुक्ला, मोहन उपाकर, चन्नी वर्मा, संतोष जैन, खेमराज बैद, मुकेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह छाबडा , कचरू साहू , किशोर महानंद , सांतनु साहू , प्रेम बिरनानी, अनिता महानंद, हरीश ठाकुर , रविन्द्र बंजारे, ललित जैसिंग, कन्हैयालाल छुगानी, मोहन लाल तेजवानी. लक्ष्मीचंद गुलवानी, धरम दस्सानी के अलावा अन्य को शामिल किया गया है.
रायपुर जिला नगरीय निकाय चुनाव रायपुर मंडल प्रभारियों की सूची
शंकर नगर मंडल सच्चिदानंद उपासने, फाफाडीह मंडल छगनलाल मुंदडा, तेलीबांधा मंडल श्रीचंद सुदरानी, जवाहर नगर मंडल सुरेन्द्र छाबडा , पुरानी बस्ती मंडल योगी अग्रवाल, चुडामणी निर्मलकर, सिविल लाईन मंडल मोहन एन्टी, सदर बाजार मंडल केदारनाथ गुप्ता, मुरली शर्मा, लाखेनगर मंडल रमेश सिंह ठाकुर, तात्यापारा मंडल दीनानाथ शर्मा, प. दीनदलाय मुकेश शर्मा, रामसागर पारा मंडल गोवर्धन खंडेलवाल, गुढियारी मंडल बजरंग खंडेलवाल, ग्रामीण मंडल नंदे साहू, भनपुरी मंडल- मोतीलाल साहू, बिरगांव मंडल रघु चंन्द्रकार, माना मंडल श्याम सुंदर अग्रवाल शामिल हैं.