गोंडा. भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर गोंडा में बड़ी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1984 से 2009 तक कभी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी. मगर साल 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. इसके बाद 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. अब 2024 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

इस दौरान पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पहलवानों के मुद्दे पर मुझें कुछ भी नहीं बोलना है. मुझें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कैसरगंज से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपना शायराना अंदाज भी पेश किया. उन्होंने कहा, ‘कभी यश कभी गम- कभी जहर पिया जाता है, तब जाकर जमाने में जिया जाता है, इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से नाम लिया जाता है.’

इसे भी पढ़ें – दो महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस का नोटिस , बृजभूषण सिंह के खिलाफ मांगे सबूत..

इस दौरान बृजभूषण ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज 78 हजार वर्ग मील जमीन पाकिस्तान के कब्जे में है. ये पंडित नेहरू के समय में हुआ था. 33 हजार वर्ग मील जमीन 1962 में चीन ने कब्जा ली. ये भी कांग्रेस के समय में हुआ. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 1971 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान के 92 हजार सैनिक यूं ही नही छोड़े जाते. उनके बदले में पाक से जमीन वापस ली जाती. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाया और कांग्रेस के राज में ही 1984 में सिखों का कत्लेआम किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक