लखनऊ. एक तरफ जहां आज योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार पूरे प्रदेश में अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बृजलाल खाबरी ने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ स्थानों के नाम बदलना, इमारतों के रंग बदलना ही विकास ही योगी सरकार के अब तक के छह सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां रही हैं.

इसे भी पढ़ें: UP News : हर चौथी Wine Store की मालकिन होगी महिला, 7 हजार से ज्यादा महिलाओं के नाम दुकान अलॉट

कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर आज योगी सरकार अपनी उपलब्धियों का ढ़िढोरा पीट रही है. मगर पिछले छह साल विकास, सुशासन, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों, श्रमिकों, गरीब, कमजोर, शोषित एवं सर्वहारा वर्ग के लिए अभिशाप के रूप में जाना जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामला, शाही मस्जिद का सर्वे कराने का प्रार्थना-पत्र निरस्त

बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार संवैधानिक मूल्यों और कानून का राज कायम रखना तो दूर एक नया तंत्र- बुल्डोजर तंत्र का इजाद कर लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को भी धूल धूसरित करने का कार्य किया है.

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने Congress पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं