![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सरकारी बंगला खाली नहीं करने पर अब सामाजिक कार्यकर्ता ने मोर्चा खोल दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने गुरुवार को धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बंगला खाली नहीं करने वाले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध उनके शंकरनगर स्थित शासकीय आवास के सामने गुरु घासीदास बाबा तथा महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ 9 मई को आंदोलन करेंगे. दोपहर 12 से 2 बजे तक दरी बिछा कर “बृजमोहन बंगला खाली करो की जनता आती है” का नारा लगाएंगे.
बता दें कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु ने 6 मई को उनके लिए आबंटित बंगले पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सत्ता जाने के बाद भी सरकारी बंगले का पूर्व मंत्री मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं. बंगले नहीं होने से जनता को परेशानी हो रही है.