कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. जिसके चलते सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी में बयानबाजी का दौर और भी तेज हो गया है. ऐसे में बृजमोहन ने मोहन मरकाम को उनके बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा, अगर आदिवासी समाज हमारी ही टीम है तो, मोहन मरकाम भी आदिवासी हैं. वह क्या है फिर… वह भी हमारी टीम से हुए. हमारी जीत में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान होगा और जब मोहन मरकाम ही हमारी पार्टी के लिए काम करेंगे तो हमारी जीत सुनिश्चित है.

बता दें कि, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मनोज मंडावी की मौत का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को ठहराया था. इस बयान पर कवासी लखमा ने माफी मांगने की बात कही, तो इधर उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, हमें क्या करना चाहिए, क्या नहीं, ये हम बेहतर जानते है. कवासी लखमा को यह हमें बताने की जरूरत नहीं है. वैसे भी हम कवासी लखमा की बातों को दूध-भात मानते हैं. विधानसभा सदस्य होने के नाते हम उनका आदर और सम्मान करते हैं, पर उनकी बातों को गंभीर रुप से नहीं लेते.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बयान जारी कर कहा था कि, सर्व आदिवासी समाज भाजपा की ही ‘बी टीम’ है. इसी बयान को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अगर आदिवासी समाज हमारी ही टीम है, तो मोहन मरकाम भी आदिवासी हैं, वह क्या है फिर… वह भी हमारी टीम से हुए. हमारी जीत में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान होगा. जब मोहन मरकाम ही हमारी पार्टी के लिए काम करेंगे तो हमारी जीत सुनिश्चित है. इससे ज्यादा हमारे लिए खुशी की बात और क्या हो सकती है. यहां की जनता सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार और उनकी वादाखिलाफी को नकारेगी.