रायपुर. भाजपा के 21 प्रत्याशियों की घोषणा (BJP Candidate List) पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने सामान्य सीट में भी आदिवासी प्रत्याशी को टिकट दिया है. जो इस बात का प्रमाण है कि sc, st, और obc के हित में सोचने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की सूची जारी करने में भाजपा ने अगुवाई की है. यह अगुवाई नवंबर चुनाव तक जारी रहेगी और भाजपा की सरकार बनेगी. 3 महीने पहले केंद्रीय नेतृत्व ने लिस्ट जारी किए हैं. हम सभी तन मन धन से भाजपा की सरकार बनाएंगे.
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें सांसद विजय बघेल को पाटन से टिकट दिया गया है. पाटन से वर्तमान में सीएम भूपेश बघेल विधायक हैं. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को रामानुजगंज से टिकट दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें