रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा में तनाव को लेकर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अक्षमता, प्रशासन की लापरवाही और वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने एक वर्ग विशेष के लोगों के समर्थन में आम जनता के ऊपर लाठीचार्ज के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है. आज कवर्धा के जो स्थिति है, उसके लिए भूपेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.
अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि कवर्धा में प्रशासन के लोग पुलिस के अधिकारी एक वर्ग विशेष के समर्थन करते हुए आम लोग, निरीह जनता की पिटाई कर रहे हैं. पूरे जिले में भयावह स्थिति है. आसपास के जिले भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री जिले की जनता को भगवान भरोसे छोड़ अज्ञातवास में छिपे हुए हैं.
दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करने के बजाए प्रियंका गांधी को खुश करने, अपनी कुर्सी बचाने उत्तर प्रदेश में घूम रहे हैं. ढाई करोड़ जनता के प्रदेश की कानून व्यवस्था तो उनसे संभल नहीं रही है और 22 करोड़ से अधिक की जनता के प्रदेश की कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं.
अग्रवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक करने, शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मुख्यमंत्री की आवश्यकता है, मुख्यमंत्री प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़कर यूपी में नौटंकी करने में व्यस्त हैं. अग्रवाल ने कहा कि कवर्धा में पुलिस प्रशासन ने जनता के साथ अत्याचार किया है. एक वर्ग विशेष के लोगों के इशारे पर बहुसंख्यक समाज के पर जो कार्रवाई की जा रही है, उसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.
अग्रवाल ने कहा कि कवर्धा जैसी स्थिति पूरे प्रदेश में है. हर जिले में सरकार के संरक्षण में खुलकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है. बहुसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित करने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में आम जनता के मन में इस सनातन धर्म विरोधी सरकार के खिलाफ व्यापक असंतोष है, जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है.
वहीं कवर्धा में उत्पन्न अप्रिय स्थिति में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , महामंत्री नारायण चंदेल ,कृष्ण मूर्ति बांधी और अन्य पदाधिकारी कल कवर्धा पहुंचेंगे. कल सुबह 10 बजे भाजपा दल कवर्धा के लिए रवाना होगा. भाजपा दल अपने घायल कार्यकर्ताओं और उनके परिवार जनों से मुलाकात करेंगे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक