रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर मंत्री रुद्र गुरु का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वे धरना-प्रदर्शन के जरिए बंगला खाली कराने के पक्ष में नहीं. वे बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने वाले हैं. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला को किसी तरह से कोई अपनी सहमति नहीं दी थी.
आपको बता दे कि आज सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने बाबा गुरु घासीदास की तस्वीर हाथ में लेकर बृजमोहन अग्रवाल के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया था. कुणाल शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल पर सरकारी बंगले में कब्जा कर रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब वे मंत्री नहीं फिर भी सरकारी बंगला में काबिज है. जबकि रमन सिंह उनके अन्य मंत्री सरकारी बंगला खाली कर चुके हैं फिर बृजमोहन अग्रवाल किस हैसियत से काबिज हैं.