रायपुर. भानुप्रतापुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बृजमोहन ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, दम है तो ब्रम्हांन्द नेताम को गिरफ्तार करें. वो जेल में रहेगा हम चुनाव जीतेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर बदनाम करने का आरोप भी लगाया है. वहीं इस मामले में पूर्व सीएम ने भी सरकार पर पलटवार किया है.

आगे उन्होंने कहा, झारखंड पुलिस को सबसे पहले मोहन मरकाम को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने पीड़िता का नाम उजागर किया है. साथ ही यह भी कहा कि, कांग्रेस ने षड्यंत्र पूर्व ब्रम्हानंद नेताम का नाम जोड़ा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा, कागजों में साफ लिखा है, निर्देशों को अंकित नही करेंगे तो विरुद्ध पक्ष पर अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी. ब्रम्हानंद का नाम उजागर किए हैं वो डायरी का हिस्सा है ही नहीं. षड्यंत्र के तहत उन्हें फसाया गया है.

आगे उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, बिना इंवेसिगेशन के गिरफ्तारी होती हैं क्या ? सरकार बदनाम करने का काम कर रही है. आदिवासियों के हक छीनने का काम सरकार कर रही है.

सीएम के बयान पर पलटवार

वहीं ब्रम्हानंद मामले में डॉ रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस झूठे आरोप लगा रहे है. 2019 की घटना है. 3 साल बीत चुके हैं. 3 सालों में कोई नोटिस नहीं दिया. किस आधार पर कांग्रेस के द्वारा बयान दिया जा रहा है. जब तक दोषी ना पाए जाए किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. सरकार राजनीतिक षड्यंत्र कर रही है कि किस तरह से चुनाव जीता जा सके. जनता बता चुकी इसका प्रतीकात्मक किस्सा है अगर अपने ऊपर ले रहे हैं तो बहुत अच्छा है आदमी का लिंक कितना बड़ा है जनता किसे कहा तक पहुंचाती है जनता बहुत बड़ी ताकत है. आने वाले समय में निर्णय हो जाएगा.

बता दें कि, कांग्रेस PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर सनसनीखेज खुलासा किया था. मरकाम ने भानुप्रतापपुर से BJP प्रत्याशी पर संगीन इल्जाम लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, भानुप्रतापपुर से BJP प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम बलात्कार, देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट के आरोपी हैं.

मरकाम ने प्रेसवार्ता में मीडिया से कहा था कि झारखंड के जमशेदपुर में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म में भाजपा प्रत्याशी के शामिल होने का आरोप है. दुष्कर्म के आरोपी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.

मोहन मरकाम ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से ब्रम्हानंद नेताम से आपराधिक जानकारी छुपाई है. झांरखण्ड के मुख्यमंत्री से शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की जाएगी. तत्काल नामांकन निरस्त करने की मांग की थी.

मरकाम ने कहा था कि 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज है, जिसमें ब्रम्हानंद नेताम का नाम भी शामिल है. ब्रम्हानंद नेताम बलात्कार, देह व्यापार, पॉक्सो एक्ट के आरोपी हैं. आपराधिक जानकारी छुपाई है. चालान में अपराधी घोषित हैं. जमशेदपुर में बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने में एक हैं.

मोहन मरकाम ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अपने आप को चरित्रवान कहती है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. ब्रम्हानंद भी जेल जाने के कगार में हैं. मामले की जांच के दौरान शीतल निवासी सरदानी दरबार, सुरेंद्र कुमार सिंह को भी मई में गिरफ्तार किया गया था. इन सबका भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने अपने नाम निर्देशन पत्र में उल्लेख नहीं किया है.

ये धाराएं दर्ज

मरकाम के मुताबिक इस संबंध में जिला जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध कमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.06.2019 धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है.