रायपुर. पत्रकारिता से राजनीति के मैदान पर उतरने वाले रुचिर गर्ग ने दक्षिण में हो रहे कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. वे खासतौर से उन आयोजनों में शरीक हो रहे हैं जिनमें बृजमोहन शरीक होते रहे हैं. उनकी सक्रियता ने कांग्रेस की टिकट की हसरत पाले दक्षिण के दूसरे दावेदारों को तनाव दे दिया है. ख़बर है कि दक्षिण के कई दावेदारों ने दिल्ली जाकर इसकी शिकायत की है. इससे पहले सभी दावेदार पीएल पुनिया से मिलकर रुचिर गर्ग को दक्षिण से टिकट दिए जाने का विरोध कर चुके हैं.

दूसरी तरफ, पिछले तीन दिनों से रुचिर गर्ग रोज़ाना रायपुर दक्षिण के विधानसभा के कार्यक्रमों में उसी तरह शिरकत कर रहे हैं जिस तरह बीजेपी में बृजमोहन अग्रवाल सक्रिय हैं. रुचिर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से जन घोषणापत्र के जो कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा में हुए, सबसे पहले उसमें नज़र आए. इसके बाद वे डांडिया और दशहरे के कार्यक्रमों में नज़र आने लगे. लाखेनगर इलाके के डांडिया के कार्यक्रम में रुचिर गर्ग बृजमोहन अग्रवाल से एक दिन पहले जा पहुंचे. इसके बाद रुचिर गर्ग प्रोफेसर कॉलोनी के डांडिया कार्यक्रम में पहुंचे.

रुचिर गर्ग की दक्षिण विधानसभा में बढ़ी सक्रियता से इस बात की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि इस बार बृजमोहन के खिलाफ रुचिर गर्ग को कांग्रेस चुनाव में उतार सकती है. रुचिर गर्ग के पार्टी में शामिल होने के बाद से ही ये कयास लगने शुरु हो गए थे कि पार्टी उन्हें दक्षिण विधानसभा से चुनाव में उतारेगी. लेकिन इस चर्चा को पार्टी के बड़े नेताओं और रुचिर गर्ग के इस बयान ने ठंडा कर दिया था कि चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है. लेकिन अब फिर से उनकी बढ़ी सक्रियता ने चर्चाओं का बाज़ार गर्मा दिया है कि इस बार रायपुर दक्षिण की लड़ाई बृजमोहन बनाम रुचिर होगा.