Force Citiline 10 Seater Car: घरेलू कार निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने कुछ समय पहले ही भारत की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार को लॉन्च किया है. इसे Force Citiline नाम दिया गया है, जो कंपनी की फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है. कंपनी का कहना है कि Citiline फैमिली और दोस्तों के साथ लंबी यात्राओं के लिए एकदम सही विकल्प है. खास बात कि इसमें सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग डिजाइन के साथ आती हैं, जिसकी वजह से आपको टैक्सी वाली फील नहीं आएगी. खास बात है कि लुक में यह कहीं से भी आपको किसी ऑफरोड एसयूवी से कम नहीं लगेगी.
फुल फैमिली कार
यह मॉडल Force Trax Cruiser (फोर्स ट्रैक्स क्रूजर) का एक अपडेटेड वर्जन है और उसी 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. एमयूवी स्पेस के लिए इसे एक नए नाम के साथ पेश किया गया है. तीसरी पंक्ति में साइड-फेसिंग जंप सीटों के बजाय, फोर्स सिटीलाइन फ्रंट-फेसिंग सीटों के साथ आती है. इस वाहन में 13 लोग भी एडजस्ट हो सकते हैं. सिटीलाइन में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह क्रूजर से अलग दिख सके. फोर्स सिटीलाइन सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध है. यह बड़ी फैमिली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
फोर्स सिटिलाइन में ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं. आम तौर पर 7 सीटर कारें 3 पंक्तियों वाली होती हैं. लेकिन फोर्स सिटिलाइन में 4 पंक्तियां दी गई हैं. इसकी पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी में 3 लोग, तीसरी में 2 लोग और चौथी में 3 लोग बैठ सकते हैं. इस कार की शुरुआती की मात्र 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Citiline के फीचर्स
Citiline कई खासियत के साथ आती है. इसमें चारों पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग है. पीछे बैठने वालों के लिए एक अलग एसी फंक्शन, एबीएस और ईबीडी फीचर शामिल हैं.
इंजन पावरट्रेन
सिटीलाइन एक मर्सिडीज-बेंज-सोर्स FM 2.6 CR टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 91BHP की पावर और 250NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Citiline में टॉर्सियन बार फ्रंट स्प्रिंग्स के साथ फ्रंट इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग हैं.
2023 फोर्स सिटीलाइन में अलॉय व्हील नहीं हैं. यह स्पीकर या स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ नहीं आती है. इसके अलावा सिटीलाइन की खासियत काफी हद तक क्रूजर एमयूवी के समान हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक