Joe Root Century: ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे एशेज 2025 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने अपनी क्लासिक शैली में शानदार शतक जमाकर टीम को शुरुआती संकट से बाहर निकाला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 5 रन के भीतर दो विकेट गिर गए। ऐसे मुश्किल हालात में रूट ने एक छोर थामकर बेहतरीन संयम और अनुभव का परिचय देते हुए अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।

ऑस्ट्रेलिया में आया रूट के करियर का पहला टेस्ट शतक

दुनिया के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले जो रूट के लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है। लगभग 30 पारियों से वह यहां तीन-अंकों तक पहुंचने में नाकाम रहे थे। एशेज 2025 की शुरुआत भी उनके लिए निराशाजनक रही थी, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने सभी आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया।

यह शतक रूट के टेस्ट करियर का 40वां शतक है, लेकिन खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में यह उनका पहला टेस्ट शतक है। इस उपलब्धि के साथ वह एक खास सूची में भी शामिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ी

इयान हीली – 41 पारी

बॉब सिम्पसन – 36 पारी

गॉर्डन ग्रिनीज – 32 पारी

स्टीव वॉ – 32 पारी

जो रूट – 30 पारी

रूट का नाम अब इस सूची में पांचवें स्थान पर दर्ज हो गया है।

WTC में स्मिथ को छोड़ा पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में जो रूट पहले से ही सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में जमाया गया उनका यह शतक WTC में उनकी 22वीं सेंचुरी है। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रूट अब घर से बाहर WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह उनकी 9वीं ओवरसीज़ WTC सेंचुरी है, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (8 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

गौरतलब है जो रूट इस समय सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं। ब्रिस्बेन में बने उनका यह शतक उनके 40वें टेस्ट शतक के रूप में दर्ज हुआ, जिससे वह तेंदुलकर के 51 शतकों से सिर्फ 11 शतक पीछे हैं। रनों की बात करें तो रूट के नाम अब तक 13,000 से ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं, जो सचिन के 15,921 रन के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि रूट जल्द ही इस महान रिकॉर्ड को और भी नजदीक से चुनौती देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H