Britain Knife Attack in Moving Train Video: ब्रिटेन में चलती ट्रेन में आतंकवादी हमला होने की खबर सामने आई है। ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर से लंदन की ओर जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति ने 10 लोगों को चाकुओं से गोद डाला। ताबड़तोड़ हमले से ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन में “हर जगह खून” था और डर के मारे कई यात्री वॉशरूम में छिप गए। पुलिस ने हंटिंगडन स्टेशन से 2 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
इस चाकूबाजी की वारदात ने पूरे ब्रिटेन में दहशत फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी हमला होने से इंकार नहीं किया है। एजेंसियों के मुताबिक ये आतंकी हमला भी हो सकता है। फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया कि ट्रेन को कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया गया और दो संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।दस लोग घायल हुए हैं जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस हमले को बड़ा हादसा घोषित किया गया है और आतंकवाद निरोधक इकाई जांच में मदद कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद उन्होंने एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर बड़े चाकू के साथ देखा जिसे बाद में पुलिस ने टेजर से काबू किया।

एजेंसी के अनुसार, कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी ने कहा है कि शनिवार शाम लगभग 7:39 बजे (स्थानीय समय) पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रेन में कई यात्रियों पर चाकू से हमला किया गया है। यह ट्रेन कैम्ब्रिजशायर क्षेत्र से गुजर रही थी और जैसे ही ट्रेन हंटिंगडन के पास पहुंची, पुलिस ने उसे रोककर घेराबंदी कर दी। हथियारबंद पुलिस अफसरों ने ट्रेन में चढ़कर हालात को कंट्रोल किया और मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि हमले में घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कैम्ब्रिजशायर पुलिस और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चाकू से यात्रियों पर हमले के पीछे की मंशा क्या थी। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना को देखा है या मोबाइल पर कोई वीडियो/फोटो रिकॉर्ड किया है, तो वह पुलिस की मदद करें। क्षेत्र के लोगों से भी कहा गया है कि वे अफवाहों से बचें और आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने क्या कहा?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने इस घटना की निंदा की और सोशल मीडिया पर लिखा- हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुआ यह हमला बेहद चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं। मैं आपातकालीन सेवाओं का धन्यवाद करता हूं। क्षेत्र में मौजूद लोग पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

लगातार बढ़ी हैं चाकूबाजी की घटनाएं
बीते कुछ सालों में ब्रिटेन में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स में पिछले साल 50,000 से ज्यादा चाकू से जुड़े अपराध दर्ज हुए, जो 2013 की तुलना में लगभग दोगुने हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार अब तक करीब 60,000 चाकू जब्त किए जा चुके हैं या लोगों ने स्वेच्छा से पुलिस को सौंपे हैं। सरकार ने अगले दस साल में चाकूबाजी के अपराध को आधा करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि पिछले एक साल में चाकू से होने वाली हत्याओं में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

