Spielplatz village without clothes in Britain: रोटी, कपड़ा और मकान. ये तीन चीजें इंसान की बुनियादी जरूरतें हैं. अगर इनमें से एक भी चीज को हटा दिया जाए तो जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ये खबर इंसान के पहनावे को लेकर है. किसी भी देश के पहनावे का सीधा संबंध उस देश की संस्कृति से होता है.

Spielplatz village without clothes in Britain

पूरी दुनिया में सिर्फ इंसान ही ऐसा प्राणी है, जो कपड़े पहनता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी धरती पर कई ऐसे समुदाय हैं, जो कपड़े नहीं पहनते हैं. कई आदिवासी समुदाय कपड़े नहीं पहनते हैं, लेकिन आदिवासी समाज आमतौर पर खुद को मुख्यधारा से दूर रखते हैं, लेकिन यहां जिस समुदाय का जिक्र किया जा रहा है, वह बहुत शिक्षित है. यहां जिस गांव का जिक्र किया जा रहा है, वह काफी आगे है.

बिना कपड़ों के रहते हैं इस गांव के लोग

ब्रिटेन में स्पीलप्लात्ज नाम (village named Spielplatz in Britain) का एक गांव है, जहां के लोगों ने करीब 94 साल तक बिना कपड़ों के रहना पसंद किया है. यह गांव हर्टफोर्डशायर में ब्रिकेटवुड (Briquetwood in Hertfordshire) के पास है. यहां स्त्री और पुरुष दोनों को निर्वस्त्र रहना पड़ता है. यहां की एक खास बात यह है कि यहां दर्शन करने आने वाले लोगों को भी ऐसे ही रहना पड़ता है.

Spielplatz village without clothes in Britain

स्पीलप्लात्ज़ (village named Spielplatz in Britain) के लोगों की जीवन शैली बहुत उन्नत है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि गांव के पास अपना पब, स्वीमिंग पूल और कई अन्य सुविधाएं हैं. इस गांव को बसाने का श्रेय इसल्ट रिचर्डसन को दिया जाता है. रिचर्डसन ने साल 1929 में इसे बसाया था. ठंड के दौरान यहां कपड़े पहनने की छूट है.

लोग यहां नग्न क्यों रहते हैं ?

इस गांव को बसाने वाले इसॉल्ट रिचर्ड्स का मानना था कि वह शहर के शोरगुल से दूर होना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें प्रकृति के करीब रहना है. इस तरह की जीवनशैली (Naked village) से गांव के लोग खुद को प्रकृति के (Naked village) करीब मानते हैं.

Spielplatz village without clothes in Britain

बता दें कि जब इस गांव की नींव रखी गई थी, तो इसे लेकर काफी विरोध भी हुआ था, लेकिन जीने के अधिकार की वजह से सभी विरोधों को रोकना पड़ा था. गौरतलब है कि भारत में अंडमान के एक द्वीप पर रहने वाली ‘जरवा’ आदिवासी जनजाति भी बिना कपड़ों के अपना जीवन व्यतीत करती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus