हेमंत शर्मा, इंदौर। ब्रिटेन की मशहूर लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी पहली एसयूवी डीबीएक्स को करीब तीन महीने बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया है । खास बात यह है कि कंपनी ने तय किया है कि साल 2021 में वह एस्टन मार्टिन की डीबीएक्स एसयूवी की सिर्फ 11 कार भारत में बेचेगी । करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये कीमत की यह कार मंगलवार को इंदौर आई थी। जिसे खरीदने और इसके बारे में जानने शहर के कई बड़े उघोगपति ओर बड़े घरानों के लोग होटल मेरिएट पहुँचे । कार की खास बात यह की ये महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ लेती है वही इसे स्पोर्ट्स कार के साथ नार्मल कार की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
इसे भी पढे़ं : मॉब लिंचिंग का शिकार चूड़ी बेचने वाला तस्लीम गिरफ्तार, ये है आरोप
ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी पहली SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है । आपको जानकर हैरानी होगी कि एस्टन मार्टिन डीबीएक्स को भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है । जिसकी ऑन रोड कीमत करीब चार करोड़ 50 लाख तक होगी । एस्टन मार्टिन कार को जेम्स बांड के नाम से जाना जाता है ।इस कंपनी को कारों के आप जेम्स बांड की फिल्मों में देख सकते है। एस्टन मार्टिन की यह डीबीएक्स SUV मंगलवार रात इंदौर आई थी । दो दिनों के लिए कंपनी के सेल्स हेड अमित अग्रवाल इसे इंदौर लेकर आए है जहाँ होटल मेरिएट में शहर के जाने माने उघोगपति ओर बड़े घराने के लोग इस कार के बारे जानकारी लेने पहुँचे ।
इसे भी पढे़ं : बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी, शहर से लेकर गांव कस्बों तक…
एस्टन मार्टिन की यह डीबीएक्स एसयूवी में कंपनी ने डीबी ग्रिल का इस्तेमाल किया है जोकि कार को एक बड़ी एसयूवी का लुक देती है। इसमें 22 इंच के एलॉय व्हील, फ्रेमलेस डोर के साथ दिए गए हैं और इसके साथ ही रूफ माउंटेड स्पोइलर भी इस पर लगा है। कार में बड़े ट्विन एग्जॉस्ट मिलते हैं, जोकि इसकी लुक को और भी निखार देते हैं । एस्टन मार्टिन डीबीएक्स के साथ 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है । इसका डीजल इंजन 3982 सीसी का है । यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है । वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर डीबीएक्स का माइलेज है । डीबीएक्स 5 सीटर है और लम्बाई 5039, चौड़ाई 2220 और व्हीलबेस 3060 है । इसका सिटी माइलेज 6.98 किमी है । एस्टन मार्टिन डीबीएक्स में 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है। यह इंजन मर्सिडीज-एएमजी से लिया गया है, जो 550 PS का पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसका इंजन इतना पावरफुल है कि यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 291 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं एस्टन मार्टिन डीबीएक्स एसयूवी को देखने पहुँचे शहर के जाने माने उघोगपति कार की खूबियों को देखकर संतुष्ट नजर आए । उन्होंने डीबीएक्स एसयूवी की जमकर तारीफ की।
इसे भी पढे़ं : डीआईजी कार्यालय का घेराव करने वाले हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक