ब्रिटिश सांसदों ने अपने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि वे इस सिलसिले में पीएम मोदी से बात करें.

सुप्रिया पाण्डेय, नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. इसी बीच आंदोलन की चिंता अन्य देशों को भी होने लगी है. ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने भारत के किसान आंदोलन को लेकर पत्र लिखा है. ये पत्र बिट्रेन के प्रधानमंत्री को भेजी गई है और इस पत्र में 100 सांसदों ने हस्ताक्षर भी किए हैं. पत्र में कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से बात करनी चाहिए.

ब्रिटिश सांसद ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा है कि वे 100 से ज्यादा सांसद व लॉर्डस के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. जिन्होंने प्रधानमंत्री के नाम क्रॉस पार्टी पत्र पर हस्ताक्षर किए है और किसानों के विरोध पर चिंता जताई है. यदि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मुलाकात करते है तो वे इस मसले पर चर्चा करें, जिससे किसानों के आंदोलन का समाधान जल्द हो सके.

बता दें कि इस विरोध में ब्रिटेन के कस्बे और शहर भी शामिल है. पूर्व में भी ढेसी ने भारत में प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर राष्ट्रमंडल सचिव डॉमिनिक रैब को पत्र लिखा था और किसानों के आंदोलन पर बात करने की उम्मीद जताई थी.