लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की महिला मित्र (fiancee) कैरी सायमंड ने शनिवार को अपने बेटे का नाम उस डॉक्टर के नाम पर करने की घोषणा की, जिन्होंने कोविड-19 से संक्रमित बोरिस जॉनसन का उपचार किया था.

इसका मतलब यह हुआ कि अपने पिता बोरिस जॉनसन के स्वस्थ होकर काम पर लौटने के महज एक दिन बाद दुनिया में कदम रखने वाले उनके बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन रखा गया है. इस नाम में उनके परदादा का भी नाम जुड़ा है.

32 वर्षीय कैरी सायमंड ने इस्टाग्राम में अपने बच्चे को पुचकारते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा है, मिलिए 29 अप्रैल 2020 को सुबह 9 बजे जन्म लेने वाले विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन से. विल्फ्रेड बोरिश से दादा के नाम से, लॉरी मेरे दादा के नाम से और निकोलस डॉ. निक प्रिंस और डॉ. निक हार्ट – दो डॉक्टर जिन्होंने पिछले महीने बोरिस की जान बचाई थी.

कैरी ने आगे यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल के एनएचएस मेटरनिटी टीम को ध्यान रखने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए लिखा है कि मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती, मेरा दिल भरा हुआ है.

बोरिस-कैरी के बच्चे की जन्म की खबर एक तरह से सरप्राइज थी, क्योंकि बच्चे का जन्म कई महीने बाद होना था. कैरी का 55 वर्षीय बोरिस जॉनसन से पहला बच्चा है. बोरिस जॉनसन के पहली पत्नी मेरिना व्हीलर से पहले ही चार बच्चे हैं. मेरिना से उनका तलाक हो चुका है.