दिल्ली। दुनिया की सबसे बुजुर्ग महारानी ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ पर कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। उनके एक कर्मचारी ने ही महारानी में भी इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है।
दरअसल, ब्रिटेन में स्थित शाही महल यानी बकिंघम पैलेस के एक स्टाफ का कोरोनो वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को महल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। दुनिया की सबसे बुजुर्ग महारानी और ब्रिटेन की सबसे सम्मानित शख्सियत पर इस वायरस के संक्रमण के खतरे के बाद हड़कंप मच गया।
शाही महल के अधिकारियों ने तुरन्त महारानी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनको जरूरी मेडिकेशन दिया जा रहा है। महारानी का टेस्ट भी किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी सिर्फ ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद सम्मानित शख्सियत हैं। उनको संक्रमण के खतरे की बात जानकर ही पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मचा हुआ है।