फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) फिर से चर्चाओं में आ गई है. प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहने वाली ब्रिटनी की तीसरी शादी टूटने जा रही है. साल 2022 में 41 साल की ब्रिटनी ने 29 साल की सेम असगरी के साथ शादी कर लिया था. शादी के 14 महीने के अंदर ही दोनों में मतभेद होने लगा और ये इतना बढ़ गया कि सेम ने इसके लिए कोर्ट का रुख कर लिया और तलाक की अर्जी दायर कर दी है. इस अर्जी के अनुसार सेम ने ब्रिटनी से गुजारे भत्ते की मांग भी की है.
5 साल के रिलेशनशिप के बाद 14 महीने पहले हुई थी शादी
ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) और सेम असगरी का रिलेशनशिप काफी समय चर्चाओं में रहा. जिसके बाद ये कपल 2021 में सगाई और फिर 2022 में शादी के बंधन में बंध गया. हालांकि इस साल की शुरुआत में ही उनकी शादी की खटपट अमेरिकी टैबलॉयड में आने लगी थी. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …
रिपोर्ट के अनुसार सैम असगरी ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘6 साल के प्यार और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने साथ सफर खत्म करने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और सम्मान बरकरार रखेंगे और मैं उनके हमेशा अच्छे होने की कामना करता हूं. प्रीवेसी के लिए कहना हास्यास्पद लगता है, इसलिए मैं मीडिया सहित सभी से सहानुभूति रखने के लिए कहूंगा.’ बता दें रिपोर्ट के अनुसार इस अर्जी में सेम ने ब्रिटनी से इस केस में लगने वाले और अपने लिए गुजारे भत्ते की मांग भी की है. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …
मैंने जल्दबाजी में फैसला लिया था – ब्रिटनी
हालांकि इस मामले पर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) से अबतक कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बुधवार को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मैंने जल्दबाजी में फैसला लिया था’.
बता दें इससे पहले भी ब्रिटनी की दो शादियां टूट चुकी हैं. साल 2004 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगास में शादी की थी. हालांकि ये शादी 55 घंटे के लिए चली. जिसके बाद ब्रिटनी ने अलेक्जेंडर से तलाक ले लिया. जिसके बाद ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने दूसरी शादी रैपर केविन फेडरलाइन से की. जो साल 2004 से 2007 तक चली. फेडरलाइन और ब्रिटनी के दो बच्चे हैं, जेडन जेम्स और सीन प्रेस्टन, जिनकी कस्टडी फेडरलाइन के पास है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक