रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुछ ग्रामीण लाश को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान धक्कामुक्की कर भीड़ में से एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की कोशिश की, वहीं वर्दी फाड़ने और चश्मा तोड़ने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद सहित 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे MP के CM! क्या जैन मुनि की भविष्य वाणी होगी सच, Video Viral
दरअसल, ये मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र का है। जहां लुगासी के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक पूजाराम अहिरवार को कुचल दिया था। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन शव लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों की मांग है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बदमाश ने दी टीआई को गोली मारने की धमकी: बेल्ट में रिवाल्वर फंसाकर सोशल मीडिया पर किया VIDEO वायरल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाइश देने लगे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो यहां पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
भीड़ में मौजूद एक शख्स ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पर थप्पड़ जड़ दिया और पास में खड़े एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं, चश्मा भी तोड़ दिया। इसकी तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 पर नामजद एवं 50 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 353 एवं 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक