बरेली. उत्तर प्रदेश में डेंगू और बुखार से मरने का सिलसिला जारी है. बरेली में डेंगू के मरीजों और संदिग्धों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को डेंगू संदिग्ध दो लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 24 पहुंच गया है. इधर, 48 घंटे में डेंगू के 43 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 628 जा पहुंचा है.
बता दें कि पिछले वर्षों का रिकाॅर्ड भी टूट गया है. इससे पहले वर्ष 2021 में डेंगू के 595 मरीज सामने आए थे. विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू का सीजन अभी एक से डेढ़ माह तक और खिंच सकता है. बुधवार को आलमपुर जाफराबाद के बभियाना में जोगेंद्र पाल की बेटी अल्पना (12) की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – इस जिले में डेंगू और बुखार से 10 लोगों की मौत, दहशत में लाेग
परिजनों के मुताबिक चार दिनों से उसे तेज बुखार आ रहा था. निजी लैब से जांच कराने पर रिपोर्ट एनएस-1 पॉजिटिव मिली थी. वहीं, मंगलवार देर रात भमोरा के फतेह की पत्नी सुदामा देवी (40) की मौत हो गई थी. वह 10 दिनों से बुखार से पीड़ित थीं. शहर के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने अचानक प्लेटलेट्स गिरने और शॉक लगने से मौत की बात कही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक