वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सीएम भूपेश के सख्ती के बाद रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. बिलासपुर में जिला प्रशासन, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रहे 11 ट्रैक्टर जब्त किया है.
एसएसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि, मंगला के लोखंडी, तुर्काडीह, धुरीपारा क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन और खनिज विभाग को देकर संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई. रेत का अवैध परिवहन कर रहे 11 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है.
बता दें कि जब्त किए गए कई ट्रेक्टरों का कृषि कार्य के परमिशन में कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था. इधर इस कार्रवाई के साथ ही अवैध उत्खनन और परिवहन पर मॉनिटरिंग करने के लिए पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया है.
वहीं SSP पारुल माथुर ने बताया कि, ये टीम रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर डेली मॉनिटरिंग और कार्रवाई करेगी.