कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के आरटीओ कार्यालय में घुस कर एक व्यक्ति ने आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए कर्मचारियों ने काम बंद कर थाने पहुंच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

दरअसल, शुक्रवार की शाम मंजीत सिंह नामक एक व्यक्ति आरटीओ के केबिन में जबरन घुस आया और अंदर आते ही उसने आरटीओ को अपशब्द कहे और इसका विरोध करने पर उनके साथ छीना-झपटी व मारपीट कर दी। इस हंगामे के दौरान वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं पुलिस ने आरटीओ की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पड़ोसी युवकों पर गैंगरेप का आरोप: बहला फुसलाकर ले गए रिश्तेदार के घर, फिर किया दुष्कर्म, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बतादें कि, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के साथ मारपीट करने वाला आरोपी मंजीत सिंह रांझी का रहने वाला है और वह आरटीओ कार्यालय में ही दलाली करता है। बताया जा रहा है कि, मंजीत सिंह एक गाड़ी का ट्रांसफर कराने के लिए आरटीओ के केबिन में आया। इस दौरान बाहर खड़े कर्मियों ने उसे रुकने के लिए भी कहा, लेकिन मंजीत नहीं माना और अंदर आ गया। इसके बाद मंजीत ने आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी से गाड़ी ट्रांसफर करने की बात कही तो आरटीओ ने ऑनलाइन अप्लाई करने को कहा।

MP BREAKING: बसपा ने इंदौर और बैतूल सीट पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट?

फिर क्या था मंजीत सिंह आक्रोशित हो उठा और उसने अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसे देख कर आसपास लोग भी जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसकी थाना माढ़ोताल पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H